January 10, 2025

4 मई को आईटी कॉलेज से कटघोरा भेजी जायेगी ईवीएम

कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा जिले में मतदान कराने आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मतदान दलों को 6 मई को सामग्री का वितरण किया जायेगा। चूंकि इस वर्ष कटघोरा तथा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री का वितरण शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय कटघोरा से किया जायेगा।
इसके मद्देनजर 4 मई को आईटी कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम से कटघोरा के मुकुटधर कॉलेज के अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जायेगी। इसके पश्चात 6 मई को मशीनों का वितरण मतदान केंद्रों के लिये किया जायेगा। मतदान संपन्न होने के उपरांत 7 मई को मतदान सामग्री मुकुटधर कॉलेज के अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम रखी जायेगी और 8 मई को कटघोरा से ईवीएम मशीन को आईटी कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग में रखी जायेगी। इस दौरान वीडियोग्राफी के साथ संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति के लिए कहा गया है।

Spread the word