January 10, 2025

निरंतर अमृत धारा परियोजना के तहत मारवाड़ी युवा मंच शहरवासियों को दिला रहा लाभ

कोरबा। बुधवार 1 मई को मारवाड़ी युवा मंच कोरबा के पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने अपने पिताजी शम्भु लाल अग्रवाल की समृति में अमृत धारा के 10 मटका स्टैंड, मटकों एवं ग्लास सहित मंच को समर्पित किया। इसका विमोचन मंच के सदस्यों की उपस्थिति में निहारिका घंटाघर चौक स्थित सेंट्रल बुक डिपो के सामने किया गया।
अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल (शरद सौरभ) इसका विमोचन किया। मंच के पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कोरबा शाखा के अध्यक्ष विकास मित्तल, सचिव दीपक अग्रवाल (स्टार), कोषाध्यक्ष प्रियंक अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। मारवाड़ी युवा मंच ने आगे भी अमृत धारा परियोजना के अंतर्गत इस भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के अन्य जगहों पर भी ऐसे अस्थाई मटके स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है, जिससे कि नगरवासियों को गर्मी में पेयजल की व्यवस्था दी जाए।

Spread the word