November 24, 2024

एतमानगर व केंदई रेंज में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण भयभीत हैं। कटघोरा वनमंडल के एतमानगर व केंदई रेंज में हाथियों की दहशत कायम है। जहां एतमानगर में 36 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, वहीं 12 हाथी केंदई रेंज में हैं। वहीं वन विभाग इन हाथियों की निगरानी मैदानी अमले के अलावा ड्रोन कैमरे से कर रहा है। हाथियों की लगातार निगरानी के बाद भी उत्पात मचाए जाने की संभावना बनी हुई है, जिसे देखते हुए वन अमला सतर्क है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों को खतरा भी बढ़ गया है। वन अमला गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों से हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाने की सलाह दी जा रही है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 23 हाथी एतमानगर रेंज अंतर्गत मड़ई क्षेत्र व 13 पचरा में घूम रहे हैं, जबकि केंदई रेंज के लालपुर में 11 व एक हाथी साल्ही पहाड़ में मौजूद है जिनकी निगरानी लगातार की जा रही है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के अमलडीह में 36 हाथियों की अचानक धमक हो गई थी जो आगे बढ़कर सरगुजा की सीमा पर चला गया है। हाथियों के दल ने सरगुजा जिला सीमा जाने के पहले रास्ते में मालीकछार व बलसिंघा गांव में धान की फसल को रौंदकर ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

Spread the word