January 10, 2025

न्यू इरा मोंटेसरी में समर कैंप, बच्चों को अनेक विधाओं में किया गया प्रशिक्षित

कोरबा। न्यू इरा मोंटेसरी विद्यालय टीपी नगर कोरबा में समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें तीन वर्ष से बारह वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अर्चना प्रसाद एवं समस्त शिक्षकों ने नृत्य, कहानी, कूकिंग, खेलकूद, पेंटिंग, नाटक, कविता, योग आदि के द्वारा प्रशिक्षित किया।

बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। अंत में बच्चों ने पूल पार्टी का आनंद लिया। बच्चों को टी शर्ट देकर समर कैंप का समापन किया गया।

Spread the word