January 10, 2025

एसईसीएल के अधिकारियों ने किया खदानों का किया निरीक्षण

कोरबा। एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में सतर्कता विभाग की टीम ने खदानों का निरीक्षण किया। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार समस्त कोल कंपनियों में सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत इस नए अभियान की शुरुआत की गयी है।
एसईसीएल के सीवीओ जयंत कुमार खमारी स्वयं कोरबा कोलफील्ड्स के कुसमुंडा खदान पहुंचे जहां उन्होंने कोल स्टॉक, बूम बेरियर, वे-ब्रिज आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए। तदंतर वे कोल फेस पहुंचे। प्रत्येक स्थान पर संग्रहित कोल स्टॉक को देखा। सीवीओ एसईसीएल ने सीएचपी व साइलो का भी अवलोकन किया। सतर्कता विभाग की एक अन्य टीम द्वारा रायगढ़ एरिया के छाल खदान का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि सतर्कता विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण, जांच आदि के प्रयास किए जाते रहे हैं, वहीं प्रिवेंटीव विजिलेंस के अंतर्गत वर्ष भर जागरूकता के प्रयास किए जाते हैं।

Spread the word