January 10, 2025

उफनते नहर में गिरा ट्रेलर, चालक लापता

कोरबा। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की तड़के उफनते नहर में कोयला लोड ट्रेलर जा गिरा। घटना के बाद से चालक लापता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा की ओर से कोयला भर कर आ रहा ट्रेलर सर्वमंगला फाटक पार कर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, वहीं चालक को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, की वह नहर में बह गया या तैर कर बाहर निकल गया। फिलहाल नहर से पानी कम कर ट्रेलर को बाहर निकालने प्रयास किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेलर नंबर और उसके चालक की जानकारी मिल पाएगी। ट्रेलर के ऊपरी हिस्से में डब्ल्यूसीपीएल लिखा हुआ है।

Spread the word