January 9, 2025

प्राथमिक विद्यालय आश्रम शाला को बनाया गया पिंक मतदान केंद्र, सेल्फी जोन भी स्थापित

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन ने कई मतदान केंद्र को आकर्षक रूप दिया है। इसके लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी दी गई थी। कई मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र तो कई को पिंक बूथ केंद्र बनाया गया है।
कोरबा जिले के तहसील मुख्यालय बरपाली में प्राथमिक विद्यालय आश्रम शाला मतदान केंद्र क्रमांक 193 को पिंक बूथ बनाया गया है, जिसकी सजावट की जिम्मेदारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग बरपाली को दी गई थी। परियोजना अधिकारी रमोला राय की देख-रेख में पूरे मतदान केंद्र को सजाया गया है। आकर्षक सेल्फी जोन भी बनाया गया है, जहां मतदाता मतदान केंद्र में अपने परिवार ईष्ट मित्रों संगी साथियों के साथ सेल्फी ले सकेंगे। वहीं महिला बाल विकास परियोजना बरपाली की ओर से छोटे-छोटे बच्चों के लिए खिलौना घर बनाया गया है, जहां मतदाता अपने बच्चों को खिलौना खिला सकेंगे। इस मतदान केंद्र में कुल 913 मतदाता है, जिसमें 419 महिला एवं 464 पुरुष मतदाता हैं।

Spread the word