January 9, 2025

राष्ट्र सेविका समिति कोरबा विभाग के प्रशिक्षण वर्ग का समापन

कोरबा। राष्ट्र सेविका समिति कोरबा विभाग का 5 दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग अरदा बांकीमोंगरा में संपन्न हुआ। इसमें जिला कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं सक्ती की 189 सेविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में 6 शिक्षिकाओं की मुख्य सहभागिता रही। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुरूप दिनचर्या का पालन करते हुए सेविकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के विभिन्न कार्यक्रम कराये गये। इनमें मातृशक्ति को दण्ड एवं यष्ठी के अभ्यास, योगा, आदि का शारीरिक प्रशिक्षण कराया गया। साथ ही विभिन्न विषयों पर प्रतिदिन विभिन्न वक्ताओं ने बौद्धिक का विषय रखा।

राष्ट्र सेविका समिति कोरबा विभाग का यह प्रशिक्षण वर्ग 1 मई को प्रारंभ हुआ, जिसका समापन 5 मई को हुआ। इस वर्ग में वर्गाधिकारी राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत सह सेवा प्रमुख मंजू अजय दुबे थीं। वर्ग कार्यवाहिका सरस्वती गबेल एवं बौद्धिक विभाग की प्रमुख भगवती पाल थीं। उद्घाटन सत्र में बांकीमोंगरा के समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसे पुण्य कार्य के लिए सदैव खड़े रहेंगे। समापन सत्र के दिन डॉ. अंजू सिन्हा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
समापन सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति की सह प्रांत कार्यवाहिका अजिता गनोदवाले गोडवले थीं। उन्होंने राष्ट्र सेविका समिति के उद्देश्य एवं राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति एवं सेविकाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेविकाएं सदैव भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं समाज के कल्याण के लिए तत्पर रहती हैं। वर्ग को सफल बनाने में बांकीमोंगरा, अरदा, कुसमुंडा, गेवरा एवं कोरबा के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word