January 9, 2025

यूथ फुटबॉल क्लब बच्चों को सिखा रहा फुटबॉल के गुर, तैयार कर रहा भविष्य के खिलाड़ी

कोरबा। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है। बस जरूरत होती है तो उचित मार्गदर्शन और उसे निखरने की। कुछ इसी तरह की पहल यूथ फुटबॉल क्लब की ओर से की जा रही है। बच्चों को भविष्य के खिलाड़ी के रूप में तैयार किया जा रहा है। फुटबॉल क्लब के कोच राहुल दास ने यह बीड़ा उठाया है। रोजाना दो पाली में बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सुबह 6 से 8.30 तक और शाम 5 से 7 बजे तक बच्चों को फुटबॉल खेलना सिखाया जा रहा है। एसईसीएल फुटबॉल मैदान में दो माह का कैंप आयोजित किया गया है, जिसमें 35 से 40 बच्चे भाग ले रहे हैं।
कोच राहुल दास ने बताया कि हाल ही में आयोजित एसजीएफआई स्कूल गेम्स में यूथ फुटबॉल क्लब के चार बच्चों सुहेब शेख, अनिकेत किशोर पासवान, संजय सिंह एवं डेनियल तिर्की का जिला स्तरीय के लिए चयन हुआ। वहीं सुहेब शेख कश्मीर में आयोजित नेशनल लेवल के लिए चयनित हुआ है।

Spread the word