December 25, 2024

माइनस कॉलोनी की कर्मियों को एक माह से पानी की किल्लत

0 शिकायतों के बाद भी स्थानीय एसईसीएल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
कोरबा। कटाईनारा एसईसीएल माइनस कॉलोनी में एक माह से पानी सप्लाई बंद है। एसईसीएल कर्मी एवं उनके परिवार को भीषण गर्मी में पानी आपूर्ति नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ कर्मचारियों के द्वारा आवेदन देने के बाद भी प्रबंधन समस्या को दूर करने ध्यान नहीं दे रहा है। एक ओर स्टाफ क्वार्टर में ऑफिसर लोगों के लिए दो टाइम पानी सप्लाई की जा रही है वहीं एसईसीएल कॉलोनी कटाईनार में एक माह से पानी सप्लाई बंद है। बताया जा रहा है कि पंप खराब है। इसे बदलने या सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। नगर निगम के द्वारा लगाए गए पंप पर एसईसीएल में कार्यरत 150 कर्मचारियों का परिवार निर्भर है।

Spread the word