December 25, 2024

छप्पर तोडक़र सात लाख नगदी व जेवरात की चोरी

कोरबा। घर वालों की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोर ने छप्पर तोडक़र 7 लाख रुपए नगदी सहित जेवरातों की चोरी को अंजाम दिया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक ज्ञानेश्वर प्रसाद साहू रिस्दा बाल्को नगर में रहता है। वह बालको प्लांट में नौकरी करता है। 30 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे से 1 मई शाम 5.30 बजे के मध्य उसके बंद मकान के रसोई घर के छप्पर को तोडक़र चोरी की गई है। घर अंदर प्रवेश कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आलमारी का ताला तोडक़र नगदी रकम व सोना चांदी के सामान चोरी कर ले गया है। घर के अलमारी में करीब सात लाख रूपये के आसपास नगदी रखा हुआ था। सोने चांदी के जेवरात 20 ग्राम सोना एवं 50 तोला चांदी के आसपास रखा हुआ था वह भी गायब हैं। रिपोर्ट पर बालको पुलिस ने धारा 380,457 भादवि के तहत अज्ञात चोर के विरुध्द जुर्म दर्ज कर तलाश जारी रखी है।

Spread the word