December 25, 2024

दसवीं में गामिनी व कृतिका, 12वीं में शुभ अग्रवाल ने किया टॉप

0 एक ही स्कूल में पढ़ते गामिनी व कृतिका
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार 9 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किये। कक्षा 10वीं की सूची में 5 वें रैंक पर छात्रा गामिनी कंवर व 10 वें रैंक पर कृतिका कुमारी कंवर दोनों सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडीह स्कूल की छात्रा ने बाजी मारी, वहीं कक्षा 12वीं के टॉप 10 सूची में 5 रैंक पर जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल कटघोरा के शुभ अग्रवाल ने जगह बनाई हैं। आत्मविश्वास, मेहनत और लगन के साथ किए जाने वाले कार्यों में निश्चित ही सफलता मिलती है। इसका साक्षात उदाहरण कोरबा जिले की दो बेटी गामिनी कंवर व कृतिका कुमारी कंवर ने प्रस्तुत किया है। जिले के कटघोरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह निवासी गंगा सिंह कंवर की पुत्री गामिनी सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडीह स्कूल के कक्षा 10वीं में 98 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 5वा स्थान हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।

वहीं कृतिका कुमारी कंवर पिता नेपाल सिंह कंवर ने सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडीह स्कूल की छात्रा ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में 10वा स्थान हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। दिन रात कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाली गामिनी और कृतिका डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती है। गामिनी और कृतिका अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार और गुरुजनों को दिया है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते है दोनों की दोस्ती भी अच्छी हैं। वहीं कक्षा 12वीं टॉप टेन की सूची में जय भारत इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल कटघोरा के छात्र शुभ अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। शुभ अग्रवाल के पिता जितेंद्र अग्रवाल रंजना में जनरल स्टोर का संचालन करते हैं। शुभ ने बताया कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। कक्षा 12वीं में उनका विषय कॉमर्स रहा है।

Spread the word