December 25, 2024

सीएमडी ने दीपका खदान का लिया जायजा

कोरबा। शुक्रवार की देर संध्या एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा दीपका मेगा परियोजना के दौरे पर पहुंचे।
दौरे के दौरान उन्होंने खदान के हर पैच में उत्पादन एवं उत्पादकता से जुड़े विषयों पर चर्चा की एवं आगामी महीनों के लिए उत्पादन योजना के बारे में जानकारी ली। आगामी मानसून को देखते हुए उन्होंने उससे जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की साथ ही उत्खनन विभाग के अधिकारियों के साथ डिपार्टमेंटल क्षमता की बेहतर उपयोगिता को लेकर चर्चा की। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना साथ रहे।

Spread the word