December 25, 2024

स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में भर्ती के लिए लॉटरी 15 को

कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल पंप हाउस कोरबा सत्र 2024-25 के लिए कक्षा पहली में रिक्त 50 सीट, कक्षा दूसरी में रिक्त 2 सीट, कक्षा छटवी वी में रिक्त 1 सीट व कक्षा 8वी में रिक्त 2 सीटों पर लॉटरी 15 मई को संपन्न की जाएगी।
प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले पात्र अभिभावक प्रात: 10 बजे विद्यालय में उपस्थित होकर लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची विद्यालय की सूचना पटल पर देखी जा सकती है साथ ही विद्यालय की वेबसाइट पर भी सूची का अवलोकन किया जा सकता है। 13 व 14 मई को विद्यालय समय में प्रात: 8 से 1 बजे तक उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। विद्यालय में प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात् पात्र-अपात्र सूची आपात्ति हेतु विद्यालय की वेबसाइट एवं दावा विद्यालय में स्थित सूचना पटल में जारी कर दी गई है। 13 से 14 मई तक विद्यालयीन समय प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपात्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 लॉटरी हेतु प्राप्त आवेदन
स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस कोरबा में रिक्त सीटों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं, जिन्हें लॉटरी प्रक्रिया से निकाला जाएगा। कक्षा 1 में रिक्त सीट 50 के लिए 251 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार कक्षा 2 के रिक्त 2 सीट के लिए 133, कक्षा 6 के रिक्त एक सीट के लिए 142 एवं कक्षा 8 के रिक्त 2 सीट के लिए कुल 84 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Spread the word