December 23, 2024

मुख्य मार्ग पर दुर्घटना से हो रही मवेशियों की प्रतिदिन मौत

कटघोरा – आशुतोष शर्मा

बड़ी ही दुर्भाय है कि प्रतिदिन मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना से मवेशियों की मौत हो रही है जिसमे नगर पालिका मौन है ना तो कांजी हाउस है ना ही मवेशियों को कही सही जगह में रखने का स्थान सुनिश्चित किये है जिससे मवेशियों की जान बचाया जा सके ट्रक वाले अनियंत्रित होके गाड़ी उन्ही के ऊपर चढ़ा देते है और बहुत ही दरिन्दगी से मौत हो जाती है इसकी जिमेदारी किसके ऊपर है इससे यह ज्ञात होता है कि नगर पालिका कितना लापरवाह है इस ओर किसी का धयान नहीं जाता।

Spread the word