December 23, 2024

कोरबा- चाम्पा मार्ग में कांग्रेस का आंदोलन,14 को उरगा में धरना प्रदर्शन

कोरबा -आशुतोष शर्मा

कोरबा-चाम्पा मार्ग के खस्ताहाल और जानलेवा जर्जर सड़क के मरम्मत और पुल पुलियों में रेलिंग निर्माण की मांग को लेकर 14 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से उरगा चौक में कांग्रेस का आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा

आंदोलन में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व छग कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत,पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके, विधायक जय सिंह अग्रवाल, विधायक श्याम लाल कंवर के अलावा जिले के सभी मोर्चा के कांग्रेस जन व ब्लॉक कांग्रेस करतला,कोरबा के पदाधिकारियों के साथ साथ ग्रामीण जन शामिल होंगे

श्रीमती उषा तिवारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) कोरबा

Spread the word