December 25, 2024

तपती दुपहरी में पुलिस राहगीरों की बुझा रही प्यास, निभा रही सेवा धर्म

कोरबा। सड़क किनारे पुलिस टीम दिखते ही लोगों के ध्यान में वाहन चेकिंग आ जाता है। ऐसे में कई वाहन चालक घबरा जाते हैं, लेकिन कोरबा पुलिस की टीम तपती दुपहरी में सड़क किनारे यह कार्य नहीं बल्कि नेक कार्य करते हुए राहगीरों को शीतल पेयजल पिला रही है।
दरअसल शहर के सर्वमंगला चौक पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के साथ उनकी टीम हाथों में शीतल पेयजल का गिलास लेकर गर्मी में मौसम की मार से राहगीरों को बचाने इस पुनीत कार्य में जुटी है। शीतल जल पिलाने के बाद यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है। पुलिस के इस नेक कार्य का नजारा देखकर आप भी कोरबा पुलिस की सराहना करते नहीं थकेंगे।

Spread the word