December 25, 2024

उत्पाद बेचने का झांसा देकर ग्रामीण से साढ़े 26 हजार की ठगी

कोरबा। घर की दीवार पर प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन बनाने और उससे संबंधित उत्पाद बेचने का झांसा देकर एक ग्रामीण से ठग ने 26 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। चार माह बाद भी न तो उसे विज्ञापन का पैसा मिला और न ही उत्पाद। तब उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी क्षेत्र में शामिल ग्राम तेलसरा की है। गांव में रहने वाला राजभवन सिंह 21 फरवरी की सुबह अपने घर के पास दुकान खोलने के लिए काउंटर बनवा रहा था। इसी बीच अमरजीत सिंह सलूजा नाम का व्यक्ति उसके घर पहुंचा और बताया कि राजभवन अपने घर की दीवार में नेहा एंड लवली का विज्ञापन बनवा ले तो उसे हर माह कंपनी की ओर से 6 हजार रुपये प्राप्त होंगे। बेचने के लिए नेहा एंड लवली का उत्पाद भी मिलेगा। सलूजा ने उसी दिन चार कार्टून माल नेहा एंड लवली का राजभवन को दिया और 26 हजार 500 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। राजभवन ने फोन पे के माध्यम से सलूजा के बैंक खाते में उक्त राशि भेज दिया। सलूजा अपनी कार से रायपुर चला गया। उसके बाद एक-दो बार राजभवन की सलूजा से बातचीत हुई। सलूजा ने पम्प्लेट और पोस्टर बैनर छपवाकर राजभवन के पास आने की बात कही। कई माह गुजर गए लेकिन राजभवन को न तो प्रचार-प्रसार का पैसा मिला और न नेहा एंड लवली का। ठगी के शिकार ग्रामीण ने मामले की जानकारी चैतमा चौकी को दी। सलूजा पर 420 का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the word