January 12, 2025

एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाला पकड़ा गया

कोरबा। बांगो थाना अंतर्गत कोनकोना में आईडीबीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया था। घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी सोम प्रकाश धनवार उमानीदांड निवासी है। शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिले तो चोरी करने एटीएम गया हुआ था। एटीएम में सेंध मार कर अंदर घुसा था। चोर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे कैद थी। इस आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक दिन पहले ही बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू की थी।

Spread the word