December 25, 2024

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त के प्रतिनिधियों ने अधीक्षण अभियंता को समस्याओं से अवगत कराया है। यशवन्त राठौर सचिव एवं प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में कर्मचारी समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन देकर वार्ता की गई, जिसमें पांच बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली का उचित समय पर संधारण कर पदोन्नति कार्य, नवीन नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अनुकंपा नियुक्ति कर्मियों को नियमित कर 100 फीसदी मूल वेतन भुगतान करने, लंबित एरियर्स राशि का भुगतान एवं कंपनी कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी एवं कर्मचारी को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से प्रसाधन की सुविधा हेतु सुलभ शौचालय का निर्माण कराने इत्यादि शामिल है। इस दौरान कंपनी से कार्यपालन अभियंता बी.बी. नेताम तथा महासंघ की और से अजय मिश्रा अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, सीमा खलखो कार्यकारी अध्यक्ष, सुनीता जायसवाल उपाध्यक्ष, सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Spread the word