भीषण गर्मी में परेशान कर रही है बिजली
कोरबा। 42 डिग्री सेल्सियस के इस तापमान ने लोगों को घर से बाहर निकलना ही मुश्किल कर दिया है। यूं तो गर्मी छुट्टी हो जाने से स्कूली बच्चों को राहत मिली है, लेकिन दैनिक जीवन में रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वाले लोगों को इसमें सर्वाधिक नुकसान हो रहा है। दिनभर किसी तरह मेहनत मजदूरी कर रोटी का जुगाड़ करने वाले लोगों के लिए यह गर्मी भीषण संकट लेकर आया है। ग्रामीण क्षेत्र सहित पूरे जिले की स्थिति एक जैसी है। इस गर्मी से सूखते जलस्रोतों से पशु पक्षियों के लिए भी पेयजल की आफत आ गई है, जिससे समस्त जीव जंतुओं का जीना दुर्लभ हो गया है।
मौसम की करवट से लोग शाम लगभग 7 बजे के बाद ही राहत महसूस कर रहे हैं। एक ओर तेज गर्मी, उमस और गर्म हवा के थपेड़े हैं, तो दूसरी तरफ बिजली की धोखेबाजी लोगों की मुसीबत को बढ़ा दी है। बदहाल विद्युत व्यवस्था लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ा रही है। लंबे समय तक बिजली गायब रहना और दिन या रात में भी बार-बार इसका आना-जाना लोगों के लिए बहुत अधिक तकलीफदेह हो गया है। लोगों का कहना है 24 घंटे में तीन घंटे तो बिजली गुल रहती ही है।