December 25, 2024

कमला नेहरू कॉलेज में रिसर्च कर सकेंगे ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान के विद्यार्थी

0 विषय अंतर्गत शोध केंद्र की स्थापना
कोरबा।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान क्षेत्र के अंतर्गत शोध केंद्र की स्थापना हुई है। इस रिसर्च सेंटर में दाखिला लेकर अटल विश्वविद्यालय अंतर्गत ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान के विद्यार्थी शोध कार्य कर सकेंगे।
पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मूलत: अध्ययन के दो परस्पर जुड़े हुए क्षेत्र हैं, जो आम तौर पर सूचना के संगठन, पहुंच, संग्रह और विनियमन से संबंधित हैं। फिर चाहे वह भौतिक हो या डिजिटल रूप में हो प्रस्तुत किया जाए। अब विज्ञान के इस आधुनिक क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान की रूचि रखने वाले कोरबा समेत अटल विश्वविद्यालय के अंतर्गत विद्यार्थी कमला नेहरू महाविद्यालय से शोध कार्य कर सकेंगे। इसके अलावा महाविद्यालय में शिक्षा विज्ञान एवं प्राणीशास्त्र विभाग में शोध केंद्र की स्थापना का भी प्रयास किया जा रहा है।
महाविद्यालय में हिंदी विभाग से डॉ. अर्चना सिंह, ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान में डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, प्राणीशास्त्र विभाग से डॉ. सुनीरा वर्मा व शिक्षा विभाग में डॉ. अब्दुल सत्तार विश्वविद्यालय में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं और उनके अंतर्गत शोधार्थी रजिस्टर्ड हैं। कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा के मार्गदर्शन में संस्था ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान में शोध केंद्र के रूप में यह सौगात प्राप्त हुई है। इस सफलता पर प्राचार्य, समिति के पदाधिकारी व सदस्य, प्राध्यापक एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।
0 लाइब्रेरी साइंस में एकमात्र शोध केंद्र, कुल 6 शोधार्थी का होगा प्रवेश
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय में ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान के एकमात्र रिसर्च सेंटर है। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार यहां इस सत्र कुल 6 शोधार्थियों का प्रवेश होना है। उल्लेखनीय होगा कि महाविद्यालय में पूर्व से ही ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक (बीलिब एंड आइएससी) और स्नातकोत्तर (एमलिब एंड आइएससी) पर एकवर्षीय पाठ्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।

Spread the word