October 2, 2024

आबकारी विभाग की कार्रवाई : अवैध शराब मामले में 2 महिला समेत पांच गिरफ्तार

कोरबा। जिले में अवैध शराब मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कथित आरोपियों की निशानदेही पर 66 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई है। इसके अलावा 600 किलो महुआ लहान बरामद हुआ, जिसे शराब बनाने के लिए छिपा कर रखा गया था। इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कथित आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शराब सहित मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने आबकारी की संयुक्त टीम कटघोरा थाना के वार्ड क्रमांक 10 धंवईपुर पहुंची। यहां आबकारी के एक जवान ने ग्राहक बनकर शराब की खरीदी की। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग जवान को पहचान नहीं सके। उनके शराब थमाते ही पूरी टीम ने मौके पर दबिश दे दी। टीम ने शराब बनाने और बेचने के आरोप में कुछ ग्रामीणों को पकड़ उनकी निशानदेही पर 66 लीटर कच्ची शराब सहित 600 लीटर महुआ लहान बरामद किया। सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की थी।

Spread the word