December 24, 2024

बार-बार हो रही बिजली गुल, लचर विद्युत व्यवस्था से जनता परेशान

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बदल गई, सत्ता बदल गई, कोरबा विधायक बदल गए, परंतु एक चीज नहीं बदली है वह है बिजली की लचर व्यवस्था। कोरबा के लोगों की किस्मत और विद्युत विभाग का रवैया नहीं बदला है।
विद्युत मंडल ने गर्मी के पहले मेंटेनेंस किया और मानसून पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर शहर के विभिन्न भागों में बिजली बंद किया गया। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। मेंटेनेंस के बाद भी बार-बार आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है। जरा सी हवा या तूफान आए तो शहर में बिजली बंद होना आम बात हो गई है। हवा चलने पर पुराने हो चुके तार टूट जाते हैं। विद्युत विभाग द्वारा अपनी बला टालने के लिए मौसम खराब होते ही बिजली बंद कर दी जाती है। अभी पिछले सप्ताह भर में कई ऐसे मौके आए जब शाम के समय आंधी-तूफान चलने के बाद शहर में ब्लैक आउट हो गया। रविवार को शाम होते ही हल्की सी हवा चलने पर ही निहारिका क्षेत्र के बिजली घंटों से बंद रही। आंधी चलने पर घंटे-दो घंटे के लिए बिजली बंद होना आम बात हो गई है। शहरवासी विद्युत मंडल की लचर व्यवस्था से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। कोरबा के लोगों को नई सरकार से और कोरबा के नए विधायक से काफी उम्मीद थी कि कोरबा में बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी, परंतु ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Spread the word