December 24, 2024

मुआवजे में कटौती के खिलाफ, प्रभावित ग्रामों में चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

0 रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
कोरबा।
ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति मकानों की सर्वे मूल्यांकन होने के उपरांत मुआवजे में कटौती को लेकर प्रभावित ग्रामों में हस्ताक्षर अभियान चला रही है। रैली निकालकर कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ग्रामीणों में मुआवजे संबंधित कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है और इस मामले में प्रभावित ग्रामों के ग्रामीण बढ़चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में अपनी सहमति दे रहे हैं। इसकी शुरुआत गेवरा दीपका क्षेत्र के कोयला खदान प्रभावित ग्राम अमगांव, दर्राखांचा, मलगांव, सुवाभोड़ी, रलिया, नराईबोध सहित अन्य ग्रामों में की जा रही है।
ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से एसईसीएल प्रबंधकों के द्वारा मुआवजे के भुगतान में लेट लतीफ, काट छांट कर मनमाने तौर पर मुआवजा बनाकर राज्य शासन से स्वीकृति करना जैसे समस्याओं को एसईसीएल स्वयं खड़ा कर रही है। इसके कारण खदानों का विस्तार, कोयला निकालने और ग्रामीणों की मुआवजा, रोजगार, बसाहट, पुनर्वास की समस्या बनी हुई है। मकानधारकों के मकानों की जोर जबरदस्ती से सर्वे मूल्यांकन नापी करके जबरन दबाव बनाकर खाली करवाने आदि अशांति की स्थिति प्रबंधकों के द्वारा पैदा की जा रही है, जो बिल्कुल गलत है और इसका घोर विरोध किया जाएगा।

इन सब विषयों को लेकर कोयला खदानों से लगे प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों में मुआवजे को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस अभियान में ग्रामीण बढ़चढ़कर अपना सहमति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से कलेक्टर को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में प्रभावित शामिल होंगे।

Spread the word