December 24, 2024

एसईसीएल बांकीमोंगरा अस्पताल का जर्णोद्धार हुआ संभव : सुरेन्दर मिश्रा

कोरबा। एसईसीएल बांकीमोंगरा अस्पताल के जर्णोद्धार एवं एसी की मांग लंबे समय से एचएमएस यूनियन के कोरबा एरिया अध्यक्ष सुरेन्दर मिश्रा लगातार कर रहे थे। पूर्व में जब एसईसीएल डायरेक्टर पर्सनल आरएस झा बिलासपुर के बांकीमोंगरा एसईसीएल अस्पताल के दौरे पर उन्होंने अपनी बात रखी। बताया कि खदानों की शुरुआत से यह अस्पताल कर्मियों एवं क्षेत्र की जनता के लिए अत्यधिक उपयोगी था। चर्चा के बाद उन्होंने उस समय भरोसा दिलाया कि अस्पताल का जीर्णोद्धार आवश्य होगा। उस समय से एचएमएस यूनियन के कोरबा एरिया अध्यक्ष सुरेन्दर मिश्रा लगातार जेसीसी, आईआर की बैठक में इस मुद्दे को उठाते रहे। लंबे समय बाद सफल होने पर कागजी कार्रवाई पश्चात् एसी लग चुकी है, जिससे गर्मी एवं ठंडी में कर्मियों एवं जनता को राहत मिलेगी। टाइल्स, रिपेरिंग वर्क समेत अन्य कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इससे अस्पताल का जीर्णोद्धार हो पाएगा।

Spread the word