November 23, 2024

शासकीय कार्य में पुलिस से हुज्जतबाजी करने वाले दो गिरफ्तार

0 खंगाले जा रहे आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
कोरबा।
रात्रि गश्त में निकली पुलिस टीम के साथ वाद विवाद व गाली गलौच करते हुए हुज्जतबाजी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गत रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सीएसईबी पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह अपने हमराह आरक्षक विनोद तिवारी के साथ रात्रि गश्त पर गए हुए थे। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग टीपी नगर स्थित आरबी पेट्रोल पंप के पास विवाद कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए टीम मौके पर पहुंची। जहां देखा कि तीन लोग आपस में वाद विवाद कर रहे थे। आरोपी रजत चतुर्वेदी संजय नगर निवासी को पुलिस द्वारा गाड़ी में बैठाया जा रहा था। तभी उसके दोस्त जीत अग्रवाल सीताम़ी निवासी व दो अन्य के द्वारा पुलिस पार्टी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट व झूमाझटकी की गई। इसकी तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने कठोर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 160, 353, 186, 332, 294, 506, 34 के तहत अपराध कायम किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी रजत चतुर्वेदी व जीत अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस के द्वारा सख्त संदेश दिया गया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने व हुज्जतबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word