December 24, 2024

अब तक नहीं बनी 83 करोड़ रुपये की सड़क, बारिश में होगी परेशानी

0 सड़क बनाने का काम नहीं बढ़ सका आगे
कोरबा।
नहर किनारे बरमपुर से दर्री बरॉज तक सड़क बनाने के लिए कोयला कंपनी एसईसीएल प्रबंधन ने 83 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले दी गई थी। इसके पहले कि काम शुरू होता, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके बाद प्रदेश सरकार को बड़ी मुश्किल से दो-तीन माह का समय मिला। तब तक लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई और दर्री बरॉज तक सड़क बनाने का काम आगे नहीं बढ़ सका।
औद्योगिक नगरी कोरबा में वर्तमान जरूरत के अनुसार सड़क नहीं है। शहर के भीतर से कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियां आना-जाना कर रही है। अन्य मालवाहक गाड़ियां भी इसी रास्ते से होकर गुजर रही हैं। इससे शहर के बीच से होकर गुजरने वाले बायपास रोड पर हमेशा भारी गाड़ियों का दबाव रहता है। इस दबाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दर्री बरॉज से बरमपुर-कुसमुंडा तक हसदेव दायीं तट नहर के किनारे सड़क निर्माण की योजना बनाई गई थी। प्रशासन की योजना डबल लेन सड़क बनाने की थी, ताकि गेवरा-दीपका या कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर रायगढ़, चांपा व बालकोनगर की ओर जाने वाली गाड़ियां निकल सके। लेकिन यह योजना धरातल पर मूर्तरूप नहीं ले सकी है। प्रशासन की योजना को फाइल से बाहर निकालने के लिए कई बार कोशिशें शुरू हुई, लेकिन योजना पूरी नहीं हो सकी।
इस सड़क के निर्माण की योजना लगभग 10 साल पहले बनाई गई थी। गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदान से रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियां कुसमुंडा से सर्वमंगला चौकी होकर राताखार के रास्ते ट्रांसपोर्ट नगर बायपास होते हुए आगे की तरफ बढ़ती हैं। गाडिय़ां दर्री बरॉज या बुधवारी बाजार होकर चांपा या रायगढ़ की ओर निकल जाती हैं। कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियां शहर के भीतर से होकर गुजरती हैं। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए सर्वमंगला चौक से लेकर बरमपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अलग-अलग कारण से यह सड़क अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अब नया मामला कन्वेयर बेल्ट के करीब बिजली खंभों की शिफ्टिंग से जुड़ा हुआ है। खंभों को हटाने के लिए ठेका कंपनी ने कई बार प्रशासन के जरिए बिजली कंपनी से मांग की है, लेकिन अभी तक खंभों को हटाने को लेकर बिजली कंपनी गंभीरता नहीं दिखा रही है। इससे सड़क निर्माण का कार्य इन स्थानों पर सुस्त पड़ गया है। कई महीने के इंतजार के बाद जब खंभा नहीं हटा तो ठेका कंपनी ने उतनी ही सड़क की ढलाई शुरू कर दी है जितना सड़क किनारे उसे जगह मिला है। इससे सड़क कन्वेयर बेल्ट के करीब संकरा हो गया है। सर्वमंगला से इमलीछापर के बीच छोटे-छोटे पेंच पर भी कार्य बाकी हैं। जल्द ही इसे पूरा नहीं किया गया तो बारिश में राहगीरों की परेशानी बढ़ जाएगी।

Spread the word