November 7, 2024

एसईसीएल कर्मियों को नहीं मिल रही चश्मा प्रतिपूर्ति

कोरबा। आंखों का इलाज कराने पर कोयला कर्मियों का चश्मा बदलने पर आने वाले खर्च का बिल पेश करने पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में एचएमएस ने एसईसीएल गेवरा एरिया जीएम को पत्र लिखकर कोयला कर्मियों के बिल का भुगतान करने उचित पहल करने की मांग की है। एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों को चिकित्सा उपस्थिति नियमों के तहत चश्मा प्रतिपूर्ति की राशि मिलेगी।
कोल इंडिया के सक्षम प्राधिकारी ने बोर्ड की बैठक में चश्मा प्रतिपूर्ति को शामिल करने की मंजूरी दी है, जिसके तहत अधिकतम 5 हजार से 10 हजार रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में सभी प्रकार के और इसके तहत अधिकारी कर्मचारियों व उनके परिवार के पात्र सदस्यों के लिए तीन साल में एक बार अप्रवर्तन की त्रुटियों के सुधार के लिए आंखों का परीक्षण को अनुमति दिया है, लेकिन पूर्व में चश्मे की लागत का भुगतान नहीं होता था। अब इसमें संशोधन कर अधिकारी-कर्मचारियों के वर्ग विशेष को अधिकतम 5 हजार से 10 रुपये लागत से चश्मा प्रतिपूर्ति की राशि का प्रावधान किया है।

Spread the word