December 25, 2024

रामपुर सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने किया मानिकपुर खदान का अवलोकन

0 स्कूली विद्यार्थियों को कराया जा रहा संयंत्र एवं खदानों का शैक्षणिक भ्रमण
कोरबा।
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के हाई व हायर सेकेण्डरी विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने एवं उन्हें आधुनिक तकनीकों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु विभिन्न पावर प्लांटों के संयंत्रों व कोल माइंस का शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय हाईस्कूल रामपुर सहित अन्य 5 विद्यालयों के 10-10 विद्यार्थियों को एसईसीएल मानिकपुर खदान एवं मानिकपुर वर्कशॉप का भ्रमण कराया गया। इस दौरान सब-एरिया मैनेजर मानिकपुर एच के प्रधान, माइन प्रबंधक सी.के. सोनवानी, कार्मिक प्रबंधक शक्ति कुमार, प्रबंधक राकेश मिश्रा एवं सीनियर ओवेरमन शैलेश महापात्र सहित अन्य उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान शक्ति कुमार एवं शैलेश महापात्रा द्वारा विद्यार्थियों को मानिकपुर खदान का इतिहास, कोयले की उत्पत्ति, खदान से कोयला उत्खनन और परिवहन के साथ ही आधुनिक तकनीकी मशीनों के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक भ्रमण के प्रति काफी उत्साह नजर आया। विद्यार्थियों ने खदान में कोल उत्खनन, परिवहन में प्रयुक्त होने वाले वृहद नए उपकरणों को नजदीक से अवलोकन करने का अवसर मिला जिससे उनके भीतर तकनीकी शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ी है।

Spread the word