November 23, 2024

सवारी वाहनों में यात्री नहीं बिठाने करा रहे मुनादी

कोरबा। मालवाहक वाहन पिकअप, छोटा हाथी, ट्रैक्टर, मेटाडोर में यात्री परिवहन की रोकथाम हेतु कार्रवाई जारी है। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि मालवाहक वाहन जिसमें यात्री परिवहन किया जा रहा है उनके खिलाफ सघन जांच व कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सहायता केंद्र जटगा के द्वारा कुल 14 मालवाहकों के विरुद्ध कार्रवाई किया जा चुका है। इसके बाद भी लापरवाही से बाज नहीं आने पर सघन जांच करते हुए चालक का लाइसेंस निरस्त, परमिट निरस्तीकरण की कार्रवाई की जावेगी।
एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि सघन कार्रवाई के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सहयोग से कोटवारों के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है कि शादी पार्टी, मरनी, हरनी, पिकनिक, सगाई, छट्ठी कार्यक्रम में पिकअप, छोटा हाथी, ट्रैक्टर, मेटाडोर इत्यादि वाहनों का उपयोग न करें। सुरक्षित यात्री वाहनों का ही उपयोग करें। अपनी जान माल को सुरक्षित रखें। शराब पीकर या नशाकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें। सजग कोरबा पुलिस आपके सुरक्षा में तत्पर तैनात है।

Spread the word