January 1, 2025

गुरसियां-जटगा मार्ग पर सड़क पार करते दिखे हाथी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। हाथियों के दल का यह दल सुबह सड़क पार करते नजर आया। आधा दर्जन से अधिक हाथियों को सड़क पर करता देख वाहनों के पहिए थम गए। दल में बेबी एलिफेंट भी शामिल है। कटघोरा वनमंडल के गुरसिया से जटगा मार्ग पर हाथियों का यह झुंड दिखा है। हाथियों की सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने हाथियों को मार्ग से खदेड़ा। गांव में सावधान रहने मुनादी कराई जा रही है। हाथियों को सड़क पार करते देख राहगीरों की भीड़ लगी रही।

Spread the word