December 28, 2024

मुड़ापार बायपास मार्ग में घर के सामने पलटा कोयला लोड ट्रेलर, आवागमन बाधित

कोरबा। मुड़ापार बायपास मार्ग पर कोयला लोड टे्रलर अनियंत्रित होकर घर के सामने पलट गया। टे्रलर में लोड कोयला घर के सामने बिखर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बायपास मार्ग में हुई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वार्ड पार्षद सहित आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि पहले इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद था, लेकिन कुछ दिनों से एक बार फिर इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। सड़क पर टे्रलर के पलट जाने से आवागमन बाधित हो रहा है।

Spread the word