December 26, 2024

सेजेस बिंझरा में सात दिवसीय समर कैंप का समापन

कोरबा। सेजेस बिंझरा विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा में सात दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। अंतिम दिवस मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शिक्षिका रशीदा बानो द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गयाञ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया एवं अपने सात दिवस के अनुभव साझा किया। बच्चों में समर कैंप को लेकर बहुत उत्साह देखा गया।

प्राचार्य मनोज कुमार टंडन एवं अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संकुल बिंझरा एवं भांवर के संकुल शैक्षिक समन्वयक भुनेश्वर सिंह, दिलमोहन सिंह खैरवार, समस्त शिक्षक, चंद्रिका देवी पोर्ते सरपंच बिंझरा, सुरेश पोर्ते, शंभुशरण सिंह पूर्व सरपंच, विवेक मार्कण्डेय एवं एसएमडीसी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word