December 26, 2024

जेसीरेट विंग कोरबा ने कनबेरी की महिलाओं को किया सेनेटरी पैड का वितरण

कोरबा। जेसीआई कोरबा सेंट्रल की सहयोगी संस्था जेसीरेट विंग कोरबा की ओर से शनिवार को ग्राम पंचायत कनबेरी में वृहद सेनेटरी पैड वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 महिलाएं में सम्मलित हुईं। कार्यक्रम में महिलाओं को सेनेटरी पैड से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं सभी को जागरूक किया गया। अंत में सभी को सेनेटरी पैड एवं जूस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर अनीता बंजारे, जेसिरेट विंग चेयरपर्सन जेसिरेट शीतल अग्रवाल, जेसीआई कोरबा सेंट्रल सचिव प्रतीक अग्रवाल, जेसिरेट पास्ट प्रेसिडेंट मुक्ता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, शिखा डिडवानिया, ग्राम पंचायत कनबेरी की मितानिन एवं अन्य का सहयोग मिला।

Spread the word