December 23, 2024

हर वर्ष बढ़ रही बिजली की डिमांड, नहीं बन रहे नए पावर प्लांट

0 वर्ष 2029- 30 तक 8805 मेगावाट बिजली की जरूरत का अनुमान
कोरबा।
प्रदेश में बढ़ते औद्योगिकीकरण से ऊर्जा की जरूरतें तेजी से बढ़ रही है। बिजली की मांग में सालाना साढ़े सात फीसदी का इजाफा हो रहा है। मांग में बढ़ोतरी इसी प्रकार होती रही तो वर्ष 2029-30 में छत्तीसगढ़ को 8805 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी, जो वर्तमान में लगभग 6000 मेगावाट है। यह अनुमान केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने 20वीं इलेक्ट्रिक पावर सर्वे के आधार पर लगाया है। सर्वे के आधार पर विद्युत प्राधिकरण ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बिजली जरूरतें हर साल लगभग साढ़े सात फीसदी बढ़ रही है।
राज्य में बिजली की मांग अप्रैल से सितंबर तक लगभग समान रहती है, जबकि अन्य माह में रात की तुलना में दिन में बिजली की खपत अधिक होती है। प्रदेश में बिजली को पूरा करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी की है, जिसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 2840 मेगावाट है। यह कुल खपत का लगभग 40 फीसदी है। बिजली की शेष मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी को अन्य कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है। वर्ष 2018 में उत्पादन कंपनी ने तय मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने पर 50-50 मेगावाट की चार इकाइयों को बंद कर दिया था। इन इकाइयों की स्थापना 1966-68 में पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से किया गया था। 31 दिसंबर 2020 को कोरबा में स्थित कंपनी की 120-120 मेगावाट की दो इकाई बंद हो गई थी। कोरबा पावर प्लांट के इन इकाइयों के बंद होने से छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में कंपनी को 440 मेगावाट की कमी हुई है। वर्ष 2029 में उत्पादन कंपनी की 210 मेगावाट की इकाइयां भी बंद होने वाली है।
प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग और बंद होती पुरानी इकाइयों के स्थान पर नया संयंत्र लगाने की योजना है। इसके लिए प्रदेश की पूर्व सरकार ने कोरबा पश्चिम में 1320 मेगावाट संयंत्र की स्थापना के लिए आधारशिला रखी थी। इसके लिए पर्यावरणीय सुनवाई का काम पूरा हो गया है। संयंत्र की स्थापना में आर्थिक सहयोग देने के लिए बैंक भी सामने आए हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 7858 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के अलावा एनटीपीसी और अन्य विद्युत कंपनियों के संयंत्र शामिल हैं। यहां कुल बिजली का लगभग 80 फीसदी हिस्सा कोयला से होता है।

Spread the word