वन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा, जर्जर भवन में हो रहा कार्यालय का संचालन
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र में वर्षों से वन कार्यालय भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। काम पूरा नहीं कराए जाने से निर्माणाधीन भवन खंडहर में परिवर्तित हो रहा है।
जटगा वन परिक्षेत्र कार्यालय का संचालन इन दिनों जर्जर भवन में किया जा रहा है। तंग कमरे चल रहे संचालन से विभागीय कामकाज प्रभावित है। शासकीय कार्यालय का अधूरा निर्माण लाखों खर्च होने के बाद भी यह स्थिति है। जब से इस भवन में कार्य रुका है तब से लेकर के आज तक किसी प्रकार की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलना है। और न ही कोई अधिकारी-कर्मचारी या फिर जनप्रतिनिधि ने ही इस ओर ध्यान दिया। आज भी जटगा वनपरिक्षेत्र कार्यालय का संचालन इन दिनों जर्जर भवन में किया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन खंडहर में परिवर्तित हो रहा है। क्षेत्र में कार्यालय ही नहीं बल्कि रेस्ट हाउस के बगल में वन धन केंद्र व कई जगह वाच टावर भी कई साल से अधूरे पड़े हैं।