April 10, 2025

बहू को सौंपी घरवालों ने नई कार की चाबी, बहू ने शोरूम में ही ठोंकी कार

दिल्ली। अक्सर लोगों की नासमझी से हादसे हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा इंदौर में हो गया जहां एक झटके में कई लाख का चूना लग गया।

शहर के बीआरटीएस रोड पर कार शोरूम में एक परिवार कार खरीदने पहुंचा। कार खरीदने के बाद परिवार की मुखिया यानि सास ने बहू के हाथों कार का उद्घाटन कराने की बात कही और बहू को कार की चाभी सौंपकर उससे कार स्टार्ट कर बंद करने को कहा ताकि उसके हाथों कार का उद्घाटन हो जाय लेकिन बहू से कार नहीं संभली और वह शोरूम के कांच फोड़कर दूसरी कार पर जा गिरी। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दरअसल, बहूरानी ने मुहूर्त ड्राइव के दौरान कार स्टार्ट करने के बाद कार थोड़ी दूर बढ़ाने के बाद पैर ब्रेक की बजाए एक्सीलिरेटर पर रख दिया। जिसके बाद कार फिल्मी स्टाइल में शोरूम का कांच तोड़कर दूसरी कार में जा घुसी। कंपनी के मुताबिक बहूरानी ने लगभग 25 लाख की कार डैमेज कर डाली। अब कंपनी और परिवार ने इस नुकसान को आधा आधा वहन करने की सहमति दी है।

Spread the word