December 23, 2024

बंदियों की मेहनत की कमाई पर पीड़ितों का आधा हिस्सा

कोरबा। जेल में कैदियों की क्षमता और कुशलता के आधार पर काम दिया जाता है। जेल में काम करके कैदी रुपये भी कमाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जेल में कैदियों को काम करने के आधे रुपये दिए जाते हैं। आधा पीड़ित व्यक्ति को दिया जाता है, जिसके साथ अपराधी ने अपराध किया होता है। दोषी कैदियों को जेल के अंदर काम करने के लिए भुगतान मिलता है, जो काम स्वेच्छा से या उनकी सजा का हिस्सा हो सकता है। यह मजदूरी उनके वर्गीकरण के आधार पर तय की जाती है। कुशल और अकुशल दर पर उन्हें भुगतान किया जाता है। वर्तमान में कुशल कैदियों को 75 रुपये और अकुशल को 60 रुपये की दर से भुगतान किया जाता है ।
जिला जेल से बिलासपुर जेल शिफ्ट किए गए कैदियों द्वारा उनके काम की राशि कोरबा जिला को मिली थी। पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर के साथ बैठक कर कुल 16 पीड़ितों को 2 लाख 16 हजार की राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया है। जेल में बंद कैदियों को कपड़ा निर्माण, लौह कार्य और बढ़ईगिरी सहित कई व्यवसायों की ट्रेनिंग दी जाती है। अन्य कौशलों में प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक फिटिंग, सिलाई, तैयार कपड़ों का निर्माण, चमड़े का काम, ड्राइविंग, जेल सेवा, कृषि, बागवानी, डेयरी, मुर्गीपालन, फूलों की खेती और बहुत कुछ कार्य शामिल होते हैं।

Spread the word