कहर बरपा रही गर्मी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
कोरबा। क्षेत्र में पिछले पांच दिन से भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। नतीजा यह है कि अन्य शहरों की तरह कोरबा में भी लोगों ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया है। ऐसे में बाजार में जो रौनक नजर आ रही थी, वह पूरी तरह से गायब हो चुकी है। जहां व्यापारियों को व्यापार करने के लिए पूरे दिन फुर्सत नहीं मिल रही थी, वहीं पिछले दो दिन से ग्राहकी कमजोर हो गई है। क्षेत्र में गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।
सुबह से लेकर शाम को सूर्यास्त तक जबरदस्त गर्मी और उमस महसूस की जा रही है। शाम को सूर्यास्त के बाद भी रात करीब 10 बजे तक हवाएं गर्म ही महसूस की जा रही हैं। इसके चलते पंखे-कूलर भी फिलहाल साथ नहीं दे रहे हैं। उमस ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। गर्मी का कहर इतना ज्यादा है कि चंद मिनट के लिए भी यदि बिजली गुल हो रही है, तो लोग परेशान हो जाते हैं। बसों के लिए इंतजार करने वाले यात्री बस स्टैंड पर दुकानों के शेड के नीचे खड़े रहने को मजबूर हैं। उधर अभिभावकों ने बच्चों का फिलहाल घर से बेवजह बाहर निकलना पूरी तरह से बंद कर दिया है।