एसईसीएल के नए सीएमडी की तलाश शुरू
कोरबा। कोल इंडिया की दूसरी बड़ी अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए सीएमडी की तलाश शुरू हो गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एसईसीएल के सीएमडी पद के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की तिथि 12 जून तक निर्धारित की गई है। एसईसीएल के वर्तमान सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल 31 जनवरी 2025 तक का है। एक फरवरी 2025 को पद रिक्त होगा। पीएसईबी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से सीएमडी का चयन किया जाएगा। कोल सेक्टर के अलावा अन्य पब्लिक सेक्टर के अधिकारी भी इस पर के लिए आवेदन कर सकते हैं।