December 23, 2024

मकानों में चोरी करने वाला पकड़ा गया, माल बरामद

कोरबा। दर्री पुलिस ने एनटीपीसी कॉलोनी के मकानों में हुए चोरी के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले एनटीपीसी कॉलोनी में रहने वाले अनीश खान व कावेरी विहार निवासी रागिनी चौहान, यमुना विहार निवासी कुणाल चक्रवर्ती के मकानों में चोरी हुई थी।
पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को कैमरे में एक बाइक नजर आया था, इसमें बाइक क्रमांक अस्पष्ट लिखा हुआ था। इसी के माध्यम से संदेहियों से पूछताछ की गई। आरोपी ने चोरी करने की बात स्वीकार की है।

Spread the word