November 7, 2024

बोईदा ब फड़ तेंदूपत्ता संग्राहकों से पत्ता खरीदा, फिर कहा ले जाओ वापस

0 ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत, उचित कार्रवाई की मांग
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
लघु वनोपज सहकारी समिति मुरली अंतर्गत ग्राम पंचायत बोईदा के फड़ बोईदा ब में बीते 14 मई को तेंदूपत्ता खरीदने का कार्य किया गया। फड़ में मौजूद जांचकर्ता एवं फड़ मुंशी ने सभी के पत्ते की जांच कर खरीदा एवं सभी के पत्ते को सौ-सौ की गड्डी में लगवाया। 121 संग्रहाक परिवार ने अपना तेंदूपत्ता कुल 30 से 35 हजार के फड़ में बेचा। इसकी जानकारी मुंशी ने रजिस्टर में सभी का नाम एवं गड्डियों की संख्या को दर्ज किया।
20 मई को पुन: तेंदूपत्ता खरीदने का कार्य फड़ में किया गया। उसी दिन फड़ मुंशी ने ग्राम में घर-घर जाकर 14 मई को खरीदी की गई तेंदूपत्ता को खराब है कहकर अपने पत्ते वापस ले जाना कहा। उसने कहा कि ठेकेदार उक्त पत्ते को नहीं लूंगा कह रहा है। ग्राम बोईदा ब फड़ के लोगों ने इस समस्या का हल निकालने बैठक आयोजित की। निर्णय लिया गया कि कलेक्टर एवं डीएफओ कटघोरा से इसकी शिकायत की जाएगी। इसी तारतम्य में बोईदा के ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं डीएफओ से शिकायत करते हुए तेंदूपत्ता को पुन: खरीदने एवं दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Spread the word