December 23, 2024

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अब होंगे 108 नये ब्लाक….संगठन ब्लाकों की संख्या अब हो गयी 307

रायपुर 13 अगस्त 2018 सेन्ट्रल छत्तीसगढ़

चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस ने संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस में संगठन स्तर पर ब्लाकों की संख्या बढ़ा दी है। पीसीसी के नये कार्यालय में आज से मीडिया सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया। इस खास मौके पर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने नये ब्लाकों का ऐलान किया।
कांग्रेस ने ब्लॉक पुनर्गठन की सूची भेजी थी, AICC की तरफ से आज सूची को हरी झंडी दे दी गयी है। रायपुर में पहले 5 ब्लॉक थे अब उनकी संख्या 12 हो गयी है। उसी तरह पूरे प्रदेश में ब्लॉक की संख्या बढ़ाई गई है। रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा सहित कई जिलों और नगर पंचायत में भी ब्लॉकों की संख्या बढ़ाई गई है।
कांग्रेस ने 107 नये ब्लाक संगठन बनाये हैं। अब छत्तीसगढ़ में संगठन ब्लाकों की संख्या 307 हो गयी है। इससे पहले ब्लाकों की संख्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 199 हुआ करती थी।
नये ब्लाकों के इजाफे से कांग्रेस की सांगठनिक मजबूती तो होगी ही साथ ही साथ चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं तक पहुंच भी मजबूत हो जायेगी।

Spread the word