December 23, 2024

कोरबा रलवे स्टेशन से कसनिया डिपो जाने वाली सिटी बस कटघोरा बस स्टैंड से ही हो जाती है वापसी

कटघोरा /आशुतोष शर्मा

कोरबा रेलवे स्टेशन से कटघोरा कसनिया डिपो तक का परिचालन है
लेकीन कटघोरा आने वाली सिटी बस अपने हिसाब से चल रही है
जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडरहा है
कभी कटघोरा सहीद वीर नारायण चौक से तो कभी कटघोरा बस स्टैंड से यात्रिओ को उतारकर वापस हो जाती है ।

Spread the word