December 23, 2024

बिजली गुल से परेशान गांधीनगर सिरकी के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। बिजली की आंखमिचौली ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश भडक़ने लगा है। गांधीनगर सिरकी में लोगों का ऐसा ही आक्रोश देखने को मिला।
गांधीनगर सिरकी में 36 घंटे से बिजली नहीं होने से परेशान लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग में दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रबंधन समस्या का निराकरण नहीं कर रहा है। बिजली नहीं होने से पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। गर्मी के दिनों बिजली, पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं होने से लोगों ने प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा प्रभावित लोगों की समस्या निराकरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। केवल अपना काम निपटाने की रणनीति बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का निदान नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। बिजली- पानी नहीं होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं, साथ ही मवेशियों को भी पानी नहीं मिल पा रहा है।

Spread the word