December 23, 2024

बच्चों ने चित्रों से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कोरबा। भारत सरकार के मिशन लाइफ स्टाइल फॉर इन्वायरनमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) संजय शर्मा के आतिथ्य व मार्गदर्शन में आम जनमानस के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में रविवार को बच्चों में पर्यावरण अनुकूल आदतों व व्यवहार को विकसित करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्री नर्सरी से लेकर 8 वीं कक्षा तक के बच्चे शामिल थे।
प्रतियोगिता में बच्चों को आयु सीमा के आधार पर तीन वर्ग में बांटा गया। प्री नर्सरी से कक्षा एक तक, कक्षा दो से कक्षा 5वीं तक तथा कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक वर्ग में विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया तथा पर्यावरण से संबंधित सुंदर चित्रकारी की। बच्चों ने विभिन्न रंगों के माध्यम से अपनी कला का परिचय देते हुए अपनी भावनाओं को चित्रित किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता (एस एंड एससी) राजेश बंजारा, मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रिया मिश्रा, सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Spread the word