December 23, 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए एबी टाइप आवासीय परिसर में किया गया पौधारोपण

कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के एबी टाइप आवासीय परिसर में कार्यपालक निदेशक (उत्पा.) डॉ. हेमंत सचदेव, प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा सविता सचदेव, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी ने स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाले प्लास्टिक थैली के उपयोग बंद करने एवं जूट की थैलियों का इस्तेमाल को बढ़ावा देने जूट की थैलियों का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजन में वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार, जितेंद्र सिंह, पर्यावरण अधिकारी शरद तिवारी, कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) आर.सी. गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर संयंत्र के सभी अधिकारी एवं ग्रेजुएट प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Spread the word