वर्तमान में तकनीकी कर्मचारियों के 12 घंटे कार्य दिवस को लेकर बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा। महासंघ कोरबा वृत्त के प्रतिनिधियों ने अधीक्षण अभियंता के नाम सहायक अभियंता ममता राय, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग एनएल पटेल तथा कोरबा ग्रामीण संभाग के कार्यपालन अभियंता बीबी नेताम को ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख रूप से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट विद्युत सप्लाई प्रदान करने हेतु 33/11 केवी सबस्टेशन में व्याप्त समस्याओं एवं कर्मचारियों की मांगों एरियर्स राशि, एडिशनल वेजेस, पुनर्पदांकन व पदोन्नति प्रक्रिया का अविलंब निराकरण करने तथा वर्तमान में सबस्टेशन ऑपरेटरों के बीते 10 दिन से हड़ताल में जाने पर नियमित/संविदा कर्मियों से बिना साप्ताहिक अवकाश दिए लगातार 12 घंटे के स्थान पर 8 घंटे कार्य लिए जाने के विषय पर सकारात्मक चर्चा की गई।
इस दौरान महासंघ से नवरतन बरेठ प्रदेश महामंत्री, वरिष्ठ मार्गदर्शक अजय श्रीवास्तव, महिला प्रतिनिधि सीमा खलखो, रजनी ओगरे, कामिनी साहू, जेसु रत्नम, हरिश राठौर, उमेश यादव, सुमंत चौहान, जोगेन्दर तथा यशवन्त राठौर सचिव एवं प्रदेश मंत्री उपस्थित रहे।