July 4, 2024

सीमांकन में टाल-मटोल कर रहे आरआई और पटवारी

0 हाईकोर्ट के निरस्त याचिका को न मानने पर कार्रवाई की मांग, कलेक्टर से की गई शिकायत
कोरबा।
तहसील भैसमा के ग्राम मदनपुर के पटवारी और आरआई के द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट की निरस्त याचिका को नहीं माना जा रहा है। जमीन सीमांकन को लेकर आरआई द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। ग्राम मदनपुर निवासी गनपत राठिया अन्य ग्रामीणों के साथ मामले की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा था।
कलेक्टर के नाम किए गए शिकायत पत्र में गनपत का कहना है कि रकबा 22.57 एकड़ भूमि को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा अपील प्रकरण पक्षकार हरियर सिंह सहित सात अन्य विरूद्ध गनपत सहित 9 अन्य के आदेश अनुसार उनके नाम से बी1 व खसरा पंचशाला राजस्व अभिलेख में दुरुस्त हो गया है। न्यायालय तहसीलदार भैसमा के समक्ष सीमांकन के लिए विधिवत चालान शुल्क अदा कर सीमांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस पर तहसीलदार भैसमा के द्वारा संबंधित पटवारी व आरआई को 15 दिवस के अंदर सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है। इसके बाद भी पटवारी आरआई के द्वारा जानबूझकर कई महीनों से टाल मटोल किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि आरआई पटवारी के द्वारा आपत्तिकर्ता हरियर सिंह व अन्य के द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में उक्त मामले में स्थगन प्राप्त कर लिया गया है। तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश प्राप्त होने पर सीमांकन की कार्रवाई रोकने का आदेश प्राप्त हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के माध्यम से उक्त प्रकरण के नकल की जानकारी मांगे जाने पर पता चला कि याचिका दर्ज नहीं हो पाई है। साथ ही हरियर सिंह व अन्य की याचिका खारिज हो चुकी है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Spread the word